Pro Kabaddi League : Haryana Steelers defeat Dabang Delhi 27-24, Highlights | वनइंडिया हिंदी

2017-09-13 2

Haryana Steelers defeated Dabang Delhi 27-24 in a closely fought encounter in the Pro Kabaddi League 2017 at Motilal Nehru School of Sports. Wazir Singh scored nine points for Haryana Steelers. Haryana's first half performance was enough to record a much-needed win. For more watch video!!


प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में को हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली को हरा दिया। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में खेले गए मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 27-24 से मात दी। शुरुआत से दिल्ली पीछे थी। अंत के 10 मिनट में दिल्ली ने वापसी की कोशिशें की, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह जीत हासिल नहीं कर सकीं।